स्मार्टफोन हैक होने पर यह काम करें हैकर भी देखता रह जाएगा Things To Do If Phone Hacked

Things To Do If Phone Hacked: आज के समय में स्मार्टफोन हक होना कोई बड़ी बात नहीं है। बस एक गलती और फोन हैक होने में देर नहीं लगती है। फोन के हक होते ही तुरंत हैकर्स आपका फोन को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी फोन की सारी जानकारी लीक कर सकते हैं। फोन हैक होने पर हैकर आपके मैसेज फोटोस सभी जगह पहुंच सकता है यहां तक की हैकर आपकी सिम कार्ड की क्लोनिंग करके सिम अपने फोन में एक्टिव कर सकता है। इसके बाद हैकर आपके बैंक अकाउंट से पैसा साफ भी कर सकता है। हैकर आपका सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंच कर उनमें छेड़खानी कर सकता है। अगर आपको लगता है कि गलती से आपका फोन हैक हो गया है तो आपको तुरंत अपने फोन पर यह काम करने चाहिए

फोन को करें फॉरमैट:

अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है तो आपको सबसे पहले अपना फोन फॉर्मेट कर देना है। इसके लिए आप अपने फोन के सेटिंग में जाकर फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। इस प्रकार आपका फोन फॉर्मेट हो जाएगा फोन को फॉर्मेट करने से पहले फोन का बैकअप जरूर ले लें।

हैकर्स आपके फोन को हैक करने के लिए आपके पास फोटो वीडियो या फाइल में मालवीय आर डालकर आपके पास भेजते हैं जैसे ही आप उन्हें क्लिक करते हैं मालवेयर वायरस आपके फोन में एक्टिव हो जाते हैं। इसके बाद हैकर आपका फोन में पहुंच बन सकता है। अगर आप अपने फोन को फॉर्मेट कर देते हैं तो मालवेयर वायरस आपके फोन से हट जाता है जिससे हैकर आपके फोन तक दोबारा नहीं पहुंच सकता।

इन्हें भी पढ़ें : खोए हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन का लोकेशन मिनटों में ऐसे निकालें

नया सिम कार्ड लें:

यदि आपका व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया अपने आप लोग आउट हो रहा है या फिर मैसेज अपने आप जा रहे हैं या मैसेज पर ब्लू टिक आ रहे हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। अगर व्हाट्सएप्प के लिंक डिवाइस में किसी दूसरे लैपटॉप कंप्यूटर या फोन का नाम आ रहा है जिसे आप नहीं जानते तो पूरी संभावना है कि आपका सिम कार्ड क्लोन करके आपका व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। अगर हैकर के पास आपका सिम कार्ड का एक्सेस है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको तुरंत उसे नंबर को ब्लॉक करके उस नंबर से नया सिम खरीद लेना है।

सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करें:

अगर हैकर के पास आपकी मोबाइल नंबर का एक्सेस है तो वह आपका सोशल मीडिया अकाउंट में भी छेड़खानी कर सकता है। वह आपके सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकता है। ऐसे में आपको अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करते रहना है और यदि आपको लगता है कि आपका सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ गलत एक्टिविटी हो रही है तो आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

Leave a Comment