इस राज्य के किसानों का कर्ज माफ, 18 जुलाई तक सरकार ने दिया पेमेंट करने का निर्देश Kisan Karj Maaf

Telangana Kisan Karj Maaf: तेलंगाना राज्य के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जी हां तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने ₹100000 तक की कृषि लोन को माफ करने की घोषणा की है। इसके लिए बैंकों को निर्देश दे दिया गया है। तेलंगाना सीएमओ की ओर से बताया गया कि किसानों ने जो कर्ज लिया है उसका भुगतान बैंकों द्वारा उन्हें 18 जुलाई तक कर दिया जाए। इसके लिए सरकार काफी सख्त है और उन्हें नहीं बैंकों को निर्देश दिया है की कर्ज माफी के लिए सरकार की ओर से जारी की गई राशि दूसरे खाते में जमा होने पर बैंक की कर्मचारियों पर सत्य से सख्त कार्रवाई किया जा सकता है।

आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार ने इससे पहले ₹200000 तक का फसल ऋण माफ करने का निर्देश दिया था। जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिल चुका है। अब एक लाख रुपए तक के कृषि कर्ज माफी से और भी किसान लाभान्वित होंगे।

इन्हें भी पढ़ें : महिलाओं को मिलेगा सरकार दे रही है फ्री गैस कनेक्शन, ऐसे भरें फॉर्म

राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 12 दिसंबर, 2018 को या उसके बाद दिए गए कृषि ऋण को माफ करने की बात कही गई थी, जिसे नौ दिसंबर, 2023 तक चुकाना था. इसकी प्रक्रिया गुरुवार (18 जुलाई 2024) से शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त तक खत्म कर दी जाएगी.

सरकार ने बताया कि किसान परिवारों की पहचान करने के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग के सीडीएस कट के डेट ऑफ 20 का उपयोग किया जाएगा।परिवार में उसके मुखिया, उनकी जीवन संगिनी, बच्चे एवं अन्य शामिल होंगे. दिशानिर्देशों के अनुसार ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए हर बैंक में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए. नोडल अधिकारी राज्य कृषि विभाग के निदेशक और एनआईसी के बीच समन्वयन का काम करेंगे. सरकार इसमें पूरी तरह सख्त है और सरकार ने यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसमें कुछ धांधली की जाती है तो उसके लिए भी सरकार ने खड़े नियम बनाए हैं।

Leave a Comment