Smartphone Charging Precaution: क्या आप भी फोन चार्ज करने के बाद सॉकेट में लगा छोड़ देते हैं चार्जर? जानें क्या हो सकता है इसका अंजाम

Smartphone Charging Precaution: स्मार्टफोन के आने से हमारी पूरी लाइफ बदल गई है क्योंकि स्मार्टफोन में हमारी लाइफ को बहुत ही आसान बना दिए हैं आजकल तो सभी क्षेत्र में फोन से ही सारे जरूरी काम किए जाते हैं आजकल लोग फोन का इतना अधिक इस्तेमाल करते हैं कि फोन को कम से कम 1 दिन में एक बार चार्ज करने की आवश्यकता जरूर पड़ती है और फोन को चार्ज करने के लिए हम फोन चार्ज का इस्तेमाल करते हैं।

तो क्या आप भी फोन चार्ज करने के बाद चार्जर सॉकेट में ही लगा छोड़ देते है और सॉकेट को भी ऑफ करना भूल जाते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं तो आईए जानते हैं कि फोन चार्ज करने के बाद चार्जर को सॉकेट में लगा छोड़ देने के क्या-क्या अंजाम हो सकते हैं।

क्यों बंद करना चाहिए चार्जर लगा हुआ सॉकेट:

यदि आपका फोन चार्ज हो जाता है तो आपको सॉकेट का बटन ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि यदि यदि सॉकेट में चार्ज लगा हुआ है और उसका बटन आप ऑफ नहीं रखते हैं तो उससे बिजली की का खपत होती रहती है स्विच ऑन रखने पर इस पार्किंग से सॉकेट खराब भी हो सकता है तथा किसी-किसी स्थिति में सॉकेट ब्लास्ट भी हो जाता है जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है इसलिए आप आप जब भी अपना फोन चार्ज करते हैं तो ध्यान से सॉकेट कब बटन ऑफ कर दे क्योंकि इस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं और अंजाने खतरे से सुरक्षित रहे।

इन्हें भी पढ़ें : फिज़िकल सिम और ई-सिम में क्या होता है अंतर? दोनों के फायदे और नुकसान

खराब हो सकता है चार्जर:

यदि आप फोन चार्ज करके सॉकेट में चार्जर लगा छोड़ देते हैं और सॉकेट का बटन बंद करना भूल जाते हैं जिससे काफी देर तक चार्जर ऑन रहता है जिससे एडाप्टर गर्म हो जाता है और आपका चार्जर खराब हो सकता है ऐसे मैं आपको अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर आप इसे इग्नोर करेंगे तो आपका एडेप्टर और चार्जिंग केबल खराब हो सकता है।

यदि आपका चार्जर काफी समय तक ऑन छूट गया है और उसमें पानी या फिर कोई लिक्विड आ गया है तो इससे आपको बिजली के झटके भी लगा सकते हैं और आपका चार्जर खराब हो सकता है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका चार्जर जल्दी खराब ना हो और अपने चार्जर को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मोबाइल चार्ज करने के पश्चात आपको सॉकेट का बटन बंद कर देना चाहिए।

याद रखने वाली बाते:

  • यदि आप मोबाइल चार्ज कर चुके हैं तो आपको चार्जर अनप्लग कर देना चाहिए।
  • चार्जर को हमेशा सुख और हवादार जगह पर ही रखना चाहिए।
  • डैमेज खराब चार्जर का उपयोग करने से बचे।
  • केवल हाई क्वालिटी वाले चार्जर का ही उपयोग करें।

Leave a Comment