PM Kusum Yojana 2024: सोलर पम्प के लिए सरकार दे रही है 90% तक अनुदान, ऐसे मिलेगा

PM Kusum Yojana 2024: देश में केंद्र सरकार ने किसानों की कृषि में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पीएम कुसुम योजना लॉन्च की है। इस योजना के माध्यम से किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। किसानों को दो हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार द्वारा 90% तक का अनुदान प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा 35 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम पीएम कुसुम योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

PM Kusum Yojana 2024

देश के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं लांच की जाती है। ठीक इसी प्रकार केंद्र सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने पर खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए 90% तक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। योजना से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी जैसे योजना की योग्यता योजना की आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज इत्यादि।

पीएम कुसुम योजना 2024:

पीएम कुसुम योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से सरकार आने वाले 10 वर्षों में तीन करोड़ खेत में उपयोगी सोलर पंप लगाने का और 17.5 डीजल पंप किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ राजस्थान के किसानों को सबसे अधिक मिलने वाला है। इस योजना के लिए सरकार का शुरुआती बजट 500 करोड रुपए है।

पीएम कुसुम योजना के लाभ:

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को सस्ता सिंचाई पंप प्रदान किया जाएगा।
  • किसानों को सिंचाई करने वाला सोलर पंप प्रदान किया जाएगा।
  • खेतों में सिंचाई के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा।
  • किसान सोलर से मिलने वाले अतिरिक्त बिजली को सरकारी और गैर सरकारी बिजली विभाग में भेज भी सकते हैं।
  • सोलर पैनल बंजर जमीन पर लगाया जाएगा जिससे बंजर जमीन कभी उपयोग हो पाएगा।

इन्हें भी पढ़ें : अब प्रदेश में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, जिसे करना होगा मोबाइल की तरह प्रीपेड रिचार्ज

पीएम कुसुम योजना की पात्रता:

  • आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक भूमि के अनुपात अनुसार दो मेगावाट क्षमता या वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता के अनुसार ही आवेदन कर सकता है।
  • प्रति मेगावाट क्षमता के लिए लगभग दो हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है।
  • यदि प्रोजेक्ट आवेदक द्वारा किसी विकास कर्ता के माध्यम से विकसित किया जा रहा है तो विकास कर्ता की प्रति मेगावाट नेटवर्क एक करोड रुपए होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज:

पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जमीन जमाबंदी का कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ऑथराइज्ड लेटर
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी किया गया  नेटवर्क सर्टिफिकेट
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी

पीएम कुसुम योजना ऑनलाइनआवेदन:

  • पीएम कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम कुसुम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • पीएम कुसुम योजना आधिकारिक वेबसाइट
  • वेबसाइट के होम पेज पर अब आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मांगी जा रही आवश्यक जानकारी सही-सही भर लेना है।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज ऑन की फोटो आपको अपलोड करनी होगी।
  • आखिर में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • आखिर में प्राप्त रसीद को प्रिंट आउट करके अपने पास रख लेना है।
  • इसके बाद आपके आवेदन फार्म की सत्यता की जांच की जाएगी और सबको सही पाए जाने पर आपकी जमीन का भौतिक निरीक्षण होगा।
  • भौतिक निरीक्षण सफल होने के बाद पंप लगाने के लिए कुल लागत का 10% आपको देना होगा।
  • इसके बाद आपके खेत में सोलर पंप लग जाएगा।

Leave a Comment