Mahtari Jatan Yojna: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है ताकि इन योजनाओं का लाभ सीधे महिलाओं को मिले, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी जतन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत सभी पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा 20-20 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है जैसे महतारी वंदन योजना, कन्या विवाह योजना इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है महतारी जतन योजना।
Mahtari Jatan Yojna
महतारी जतन योजना के तहत महिलाओं को 20-20 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगा ऐसी महिलाएं जो इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक हैं और इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं और इस योजना में आवेदन करने हेतु कौन-कौन सी जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट में महतारी जतन योजना से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
महतारी जतन योजना का उद्देश्य:
महतारी जतन योजना को छत्तीसगढ़ मिनीमाता महतारी चेतन योजना के नाम से भी जाना जाता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला श्रमिकों विशेष रूप से निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र में काम कर रही गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस योजना के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि की मदद से गर्भवती महिलाएं अपना एवं अपने होने वाले बच्चे के पोषण का ध्यान रख पाएंगी तथा गर्भवती महिलाओं को बच्चे के पालन पोषण में भी सहायता मिलेगी।
महतारी जतन योजना का लाभ:
छत्तीसगढ़ मिनी माता महतारी जतन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के महिला श्रमिकों जिनका छत्तीसगढ़ भवन एवं सन निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकरण है उन्हें दिया जाएगा इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही महिला को बच्चों के जन्म के 90 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग में या लोक सेवा केंद्र अथवा वीएलई के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें : यदि आपके भी बन गए हैं एक से अधिक पैन कार्ड तो तुरंत कर दे सरेंडर, वरना पड़ेगा पछताना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी जतन योजना निर्माण कार्यों को कर रहे गर्भवती महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई एक लाभकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी मदद करना है ताकि महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर के अपना और अपने होने वाले बच्चों का अच्छे से ध्यान रख सके जिससे माता एवं बच्चे दोनों को पर्याप्त पोषण मिल पाएगा।
महतारी जीतन योजना हेतु पात्रता:
महतारी जतन योजना का लाभ उठाने के लिए महिला छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होनी चाहिए तथा इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला का छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में श्रमिक के रूप में पंजीयन होना अनिवार्य है।
महतारी जतन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज:
छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना में आवेदन करने के लिए आपको बच्चों के जन्म के 90 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- उत्तराधिकारी का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
- मूल दस्तावेज
महतारी जतन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया:
छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या वीएलई के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए ऊपरबताई गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य रखें क्योंकि आपको इन दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करना होता है।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय अथवा आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क करना होगा और वहां से आवेदन फॉर्म लेकर, आवेदन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरे तथा फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी फार्म में अटैच करके कार्यालय में जमा कर दें इसके पश्चात आपका फॉर्म की जांच की जाएगी एवं सभी जानकारी सही पाए जाने की स्थिति में आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।