Jio 49 Recharge Plan: धमाका, केवल 49 रुपये में मिलेगा 25GB डाटा, एयरटेल को मिलेगा टक्कर

Jio 49 Recharge Plan: क्या आपको भी हर रोज ज्यादा डाटा की जरूरत होती है। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा प्लान आपके लिए सही है। आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि जिओ लेकर आया है एक धमाकेदार प्लान। जिओ के इस प्लान में आपको 25gb अनलिमिटेड डाटा मिलता है जो कि आपका एक्टिव प्लान के साथ काम करेगा। इस प्लान की कीमत केवल ₹49 है। जिओ के प्लान हमेशा से ही काफी सस्ते और की फायदे रहे हैं वर्तमान समय में जिओ के पास बेहतरीन प्लेन उपलब्ध है।

Jio 49 Recharge Plan

जिन लोगों को वीडियो देखना पसंद है गेम खेलना पसंद है या फिर जिनको ज्यादा डाटा की जरूरत होती है उनके लिए यहां प्लान बहुत ही फायदेमंद है। जिओ ने इस प्लान को एयरटेल के ₹49 वाले प्लान को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है जिसमें आपको 20 जीबी डाटा मिलता है। तो चलिए देखते हैं जियो के 49 रुपए वाले प्लान में आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

जिओ ₹49 वाले प्लान:

जिओ के रिचार्ज रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 25GB अनलिमिटेड डाटा मिल जाता है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह प्लान एक दिन की वैधता के साथ आता है लेकिन यह प्लान आपके मौजूद प्लान के साथ ही काम करता है। आप भारत के किसी भी हिस्से में रहते हुए इस प्लान को ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : कंपनियों की नींद उड़ाने SBNL लाया सस्ता और लंबा चलने वाला प्लान

आपको बता दें कि एयरटेल भी 49 रुपए के प्लान में 20GB डाटा ऑफर करता है लेकिन एयरटेल की तुलना में जियो 49 रुपए में आपको 25GB डाटा ऑफर करता है इसी कारण जिओ का यहां प्लान एयरटेल के प्लान से बेहतर है।

प्लान का लाभ:

इस प्लान के तहत मिलने वाले 25 जीबी डाटा का उपयोग आप बिना किसी रोक-टोक के वीडियो देखने के लिए गेम डाउनलोड करने के लिए या फिर अन्य काम के लिए कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार का कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है।

जिओ कस्ट 749 वाला रिचार्जप्लेन:

अगर आप 2GB प्रतिदिन डाटा के हिसाब से डाटा खर्च करते हैं तो आपके लिए जियो का 749 रुपए वाला प्लान सबसे बेहतर होगा इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है जिसमें आपको 2GB प्रतिदिन डाटा के अलावा 20GB एडीशनल डाटा मिलता है। यह प्लान जिओ प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। आप जियो के 49 रुपए वाले प्लान को और 749 वाले प्लांट को जिओ के वेबसाइट से या फिर माय जिओ एप या किसी भी जिओ स्टोर से खरीद सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप जियो की वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।

Leave a Comment