Free School Dress Yojna: सरकार के द्वारा पढ़ाई करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए फ्री स्कूल ड्रेस योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 12वीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को फ्री में स्कूल ड्रेस प्रदान की जाएगी इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से वे छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता अत्यंत गरीब हैं और वह स्कूल ड्रेस सिलवाने के लिए पैसे नहीं जुटा पाते हैं उनकी स्थिति को देखते हुए लागू की गई है इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा निशुल्क स्कूल ड्रेस का वितरण किया जाएगा जिसका लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से लेकर के 12वीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
Free School Dress Yojna का उद्देश्य:
सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत गरीब एवं आर्थिक रूप से निः सहाय छात्रों को शिक्षा में बराबरी देने के उद्देश्य से फ्री स्कूल ड्रेस योजना की शुरुआत की गई है ताकि वंचित बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो और वह शिक्षा से अन्य बच्चों की तरह अच्छी तरह जुड़ सके जिससे स्कूलों में बच्चों के उसे उपस्थिति दर में बढ़ोतरी होगी और छात्रों के आत्मविश्वास के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी बढ़ावा मिलेगा यह योजना यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक छात्र बिना किसी भेदभाव के समान शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
फ्री स्कूल ड्रेस योजना के लिए पात्रता:
फ्री स्कूल ड्रेस योजना में सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं कुछ राज्यों में इस योजना का लाभ कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलता है जिसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के छात्र-छात्राएं शामिल है इसके साथ ही गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले अर्थात बीपीएल कार्ड धारक परिवार के बच्चे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है ताकि वे भी शिक्षा प्राप्ति से वंचित न रहे और अपने शिक्षा अच्छी तरह से पूरी कर सके।
इन्हें भी पढ़ें : महिलाओं को मिल रहा 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के, योजना की पूरी जानकारी
फ्री स्कूल ड्रेस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल का स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
फ्री स्कूल ड्रेस योजना के तहत राज्यवार मिलने वाले विभिन्न लाभ:
फ्री स्कूल ड्रेस योजना के तहत मिलने वाले लाभ भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं उदाहरण के तौर पर, बिहार राज्य में इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को जूते मुझे और टोपी जैसे सामानों के साथ स्कूल यूनिफॉर्म मिलती है जबकि उड़ीसा में कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों को जूते मोजे और स्पोर्ट्स वेयर के साथ दो जोड़ी स्कूल यूनिफॉर्म दिया जाता है।
इसी तरह राजस्थान में इस योजना के तहत स्कूल यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा देते हैं साथ ही साथ सिलाई के लिए अलग से पैसे भी दिए जाते हैं और उत्तर प्रदेश में जैसे कुछ राज्यों में सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह अपने बच्चों के जरूरत के मुताबिक स्कूल यूनिफॉर्म खरीद सके।
फ्री स्कूल ड्रेस योजना के तहत मिलने वाले लाभ:
इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक तथा कुछ राज्यों में कक्षा 12वीं तक के अध्ययन छात्र छात्राओं को फ्री में स्कूल यूनिफॉर्म, जूते, मोजे, बेल्ट और अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जाती हैं ताकि गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे जिससे सभी छात्र-छात्राएं बिना किसी वित्तीय परेशानी के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और सभी बच्चे स्कूल में समान दिखेंगे।
फ्री स्कूल ड्रेस योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया:
फ्री स्कूल ड्रेस योजना में आवेदन आमतौर पर ऑफलाइन होती है जिसमें छात्र-छात्राओं को अपने अध्यनरत स्कूलों से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करना होता है।
स्कूल अधिकारी द्वारा इन आवेदन पत्रों की जांच की जाती है और सभी पात्र छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जाती है इसके पश्चात पात्र छात्र-छात्राओं को स्कूल के द्वारा मुफ्त में यूनिफार्म वितरण की जाती है।