Car with 800 Kilometre Range: भारतीय कार बाजार में ग्राहकों के बीच कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक सेगमेंट के कारण की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स का पूरी तरह से दबदबा बना हुआ है। परसेंट में बात की जाए तो भारत में होने वाले कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री में 65% अकेले टाटा मोटर्स की होती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा की टाटा नेक्सन EV, टाटा टियागो EV, टाटा पंच EV, एवं टाटा टिगोर EV सबसे अधिक लोकप्रिय हैं।
Car with 800 Kilometre Range
लेकिन अब इस सेगमेंट में टाटा कंपनी को टक्कर देने चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी शाओमी भी एंट्री करने जा रही है। खबर निकलकर आ रही है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को बेंगलुरु में शोकेस कर सकती है। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि कंपनी भारत में शाओमी SU7 को बहुत जल्दी लॉन्च भी कर सकती है। तो चलिए कंपनी की प्लानिंग कार की बैटरी, ड्राइविंग रेंज इत्यादि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : इन्हें मिलेंगे फ्री मोबाईल और टैबलेट, क्या आपको भी मिलेगा?
टेस्ला मॉडल 3 की टक्कर की है यह कर:
आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्तमान समय में शाओमी भारत में सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी में से एक है। इसी बीच खबर आ रही है कि शाओमी अब भारत में जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने जा रही है। जिसे बेंगलुरु में होने वाली लॉन्च सेरेमनी में विभिन्न प्रोडक्ट को शोकेस करने की बात हो रही है जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में सेल किया जाएगा। जिसमें कंपनी की विश्व प्रसिद्ध लग्जरी इलेक्ट्रिक कार शाओमी SU7 भी शामिल है। इससे कंपनी को केवल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की बजाय अलग-अलग कैटेगरी में अपनी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग का पावर दिखाने का मौका मिलेगा। श्यओमी कंपनी की शाओमी SU7 चीन में सीधे टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देती है। जो विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।
800 किलोमीटर है कर की रेंज:
अगर शाओमी कंपनी द्वारा SU7 को भारत मे भी लॉन्च किया जाता है तो इस कार का सीधा टक्कर BYD सील से होगा। क्योंकि दोनों की प्राइस लगभग आसपास ही हो सकती है। कर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार की लंबाई 4997 मिलीमीटर, चौड़ाई 193063 मिमी और ऊंचाई 1455 मिमी है और कार का व्हील बेस 3000 मिलीमीटर है साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक कार में 517 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में अपनी टॉप स्पेसिफिकेशन वाली शाओमी SU7 मैक्स परफॉर्मेंस वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। जो 101 किलोवाट आवर की बैटरी बैकअप के साथ आती है। इस कार की रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है और कार की टॉप इसकी स्पीड की बात करें तो यह कार 265 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।