Bajaj Qute RE60: देश के जानी मानी बजाज ऑटो कंपनी भारती बाजार में अपने दो पहिया वाहन के लिए जानी जाती है। लेकिन हाल ही में बजाज कंपनी ने चार पहिया सेगमेंट में भी धीरे-धीरे कदम बढ़ा दिए हैं। हाल फिलहाल में बजाज कंपनी ने गरीबों के बजट में एक नई चार पहिया गाड़ी लांच की है। यह गाड़ी लॉन्च होते ही इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रही है। वायरल होने की वजह है गाड़ी की लुकिंग और कीमत क्योंकि यह गाड़ी दिखने में बहुत क्यूट और देश की सबसे सस्ती कारों की लिस्ट में आती है।
Bajaj Qute RE60
अगर आप भी छोटा सा प्यारा सा फैमिली कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बजाज की यह गाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बजाज के इस क्यूट से दिखने वाले कार का नाम Bajaj Qute RE60 है।
बजाज क्यूट आईएस 60 में आपको 216.6 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस इंजन की पावर की बात करें तो इसमें आपको 13.5 एक पीस की पावर और 18.99 म का पिक टॉक जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। यह इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है।
इन्हें भी पढ़ें : अब नये अवतार में जन्म लिया है Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज ही घर लाएं 1340 रुपये की आसान EMI पर
कंपनी के अनुसार पेट्रोल में यह कार 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी में 1 किलो सीएनजी में 43 किलोमीटर का माइलेज देती है कर अपने छोटे आकार के कारण जबरदस्त माइलेज ऑफर कर रहा है। इस कार का इस्तेमाल घरेलू एवं कमर्शियल दोनों रूप में किया जा सकता है।
बजाज के इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 263992 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है। इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह कर आपको 291178 रुपए में मिल जाएगी। ऑन रोड प्राइस आपकी लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। यह कार फोर सीटर होने के कारण इसमें चार व्यक्ति बहुत ही आसानी से बैठ सकते हैं।
अगर आप भी एक छोटा सा फैमिली कार लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट बहुत ज्यादा टाइट है तो आप इस कार को लेने के बारे में सोच सकते हैं साथ ही बजाज ऑटो एक भरोसेमंद कंपनी है।