Aadhar-Ration Card Link: आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान की जाती है अर्थात आपका आधार कार्ड का उपयोग आपके पहचान प्रमाण के लिए किया जाता है आधार कार्ड इतना जरूरी दस्तावेज बन गया है कि आजकल अधिकतर जगह आपके आधार कार्ड को लिंक करने की आवश्यकता पड़ती है।
Aadhar-Ration Card Link
बैंक से आधार लिंक करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है आपके राशन कार्ड से आधार का लिंक होना। परंतु पहले आपका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ करता था परंतु खाद एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब आपके राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है तभी आप अपने राशन कार्ड के द्वारा सरकारी खाद्य सामग्री को ले पाएंगे।
आधार राशन कार्ड की लिंकिंग क्यों जरूरी:
भारत सरकार के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए आधार-राशन कार्ड लिंकिग को अनिवार्य कर दिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य डुप्लीकेट और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है ताकि सब्सिडी वाले खाद्यान्न सही लाभार्थी तक पहुंचना सुनिश्चित हो सके जिसके चलते खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के द्वारा राशन कार्ड से आधार लिंक करने की समय सीमा को 30 सितंबर, 2024 तब बढ़ा दिए गए हैं ताकि लोगों को राशन कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए पर्याप्त समय मिल सके और जिन्होंने अभी तक अपने राशन कार्ड से आधार को लिंक नहीं कराया है वह लिंक कर सके, जबकि पहले इसकी अंतिम समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई थी ।
इन्हें भी पढ़ें : घर बैठे बनाए विवाह प्रमाण पत्र, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया
आधार और राशन कार्ड के लिंकिंग का सही तरीका:
आधार और राशन कार्ड को आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से लिंक कर सकते हैं ऑनलाइन आधार-राशन कार्ड लिंकिंग की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- ऑनलाइन माध्यम से आधार और राशन कार्ड को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य की पीडीएस वेबसाइट या आधिकारिक आधार सेटिंग के पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके पश्चात वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आधार लिंकिंग के क्षेत्र पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको अपना राशन कार्ड नंबर आधार नंबर और पूछी गई अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- सभी डिटेल को फिल करने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट करने के पश्चात वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार और राशन कार्ड लिंक हो जाएगा।
ऑफलाइन आधार-राशन कार्ड लिंकिंग:
यदि ऑनलाइन माध्यम से आधार और राशन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप ऑफलाइन माध्यम से भी आधार और राशन कार्ड को लिंक कर सकते हैं-
- इसके लिए आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी पीडीएस केंद्र में जाए।
- जरूरी दस्तावेजों में राशन कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी दोनों साथ में लेकर जाएं।
- इसके साथ ही अपने आधार कार्ड का भी मूल प्रति एवं फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं।
- एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ जरूर रखें।
- आधार सीडिंग के लिए आवेदन पत्र भरे जिसमें सभी फोटोकॉपी को अटैच करके पीडीएफ अधिकारी के पास जमा कर दें।
- अधिकारी द्वारा आपकी डिटेल्स को रीचेक करके बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट स्कैन) कराने के लिए कहा जाएगा।
- आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सक्सेस मैसेज आएगा।
- इस तरह आप ऑफलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड से आधार को लिंक करा सकते हैं।