Physical SIM vs e-SIM: फिज़िकल सिम और ई-सिम में क्या होता है अंतर? दोनों के फायदे और नुकसान

Physical SIM vs e-SIM: सिम कार्ड किसी भी मोबाइल फोन का जरूरी हिस्सा है। सिम कार्ड के बिना आप फोन में अधिकतर काम नहीं कर सकते। लेकिन क्या आपको पता है सिम भी दो प्रकार का होता है। एक होता है फिजिकल सिम और दूसरा होता है ई-सिम, ई-सिम अभी मार्केट में नया है। इन दोनों सिम की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। देश में अधिकतर लोग फिजिकल सिम का ही इस्तेमाल करते हैं और इस सिम के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है क्योंकि इसी सिम की सुविधा फिलहाल हाई एंड मोबाइल फोंस में ही देखने को मिल रहा है। तो चलिए दोनों सिम के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।

फिजिकल सिम के फायदे:

फिजिकल सिम के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है। अधिक संभावना है कि आप भी अभी अपने फोन में फिजिकल सिम ही उपयोग कर रहे होंगे। सिम का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल होता है। इस छोटे से कार्ड में मोबाइल सब्सक्राइबर की पुरी जानकारी होती है।

  • फिजिकल सिम को इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसे बहुत आसानी से मोबाइल में लगाया और निकाला जा सकता है।
  • यह लगभग हर तरह के डिवाइस के लिए आता है।
  • फिजिकल सिम को आप अपने फोन से निकाल कर किसी सुरक्षित जगह संभाल कर भी रख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : मौत के बाद आधार कार्ड का क्या होता है?

फिजिकल सिम के नुकसान:

  • फिजिकल सिम खराब भी हो सकती है और इसे चोरी भी किया जा सकता है।
  • फिजिकल सिम लगाने के लिए डिवाइस में अलग से प्रबंध करना पड़ता है। जो डिवाइस के डिजाइन को सीमित करता है।
  • फिजिकल सिम डिवाइस में अधिक जगह गिरती है।

ई-सिम के फायदे:

ई-सिम का फुल फॉर्म एंबेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल होता है। इस सिम को सीधे हार्डवेयर में लगाया जाता है और यह डिजिटल फॉर्म में होती है।

  • ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है यह डिवाइस में जगह बचाती है जिससे डिवाइस में अन्य फीचर्स का फायदा मिलता है।
  • ई-सिम को लगाने निकालने का झंझट खत्म हो जाता है।
  • ई-सिम में प्लान को आसानी से बदला जा सकता है साथ ही साथ सिम ऑपरेटर को भी आसानी से बदला जा सकता है।
  • ई-सिम होने पर इसे आसानी से एक्टिवेट और डीएक्टिवेट भी किया जा सकता है।
  • मोबाइल फोन चोरी होने पर ई-सिम को निकाला नहीं जा सकता ऐसे में आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

इस सिम के नुकसान:

फिलहाल ई-सिम आपको हर फोन में देखने को नहीं मिलता। यह हर डिवाइस में सपोर्ट नहीं करती।
ई-सिम पूरी तरह से इंटरनेट की माध्यम से काम करती है। ऐसे में आपके अच्छा इंटरनेट होना बहुत जरूरी है।

Leave a Comment