Farji Gas Connection: फर्जी गैस कनेक्शन वाले हो जाएं सावधान, e-KYC से सबका खेल होगा खत्म

Farji Gas Connection: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां फर्जी उपभोक्ताओं को हटाने के लिए बड़ा एक्शन ले रही हैं। जिसके तहत कंपनियां अब ग्राहकों का आधार के माध्यम से ई केवाईसी सत्यापन कर रहे हैं। यह कदम उन फर्जी ग्राहकों को अलग करने के लिए उठाए जा रहा है जिनके नाम पर बुक कराई गई रसोई गैस का इस्तेमाल वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों जैसे होटल रेस्टोरेंट इत्यादि में होता है।

देश में घरेलू उपयोग के लिए मिलने वाला 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर लगभग 803 रुपए के प्राइस पर खरीद सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों जैसे होटल एवं रिश्तेदार इत्यादि के लिए 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर 1646 में खरीदना पड़ता है। कंपनियों के ई केवाईसी सत्यापन करने के फैसले से उन फर्जी ग्राहक ऑन को हटाया जा सकेगा जिनके नाम पर कुछ गैस वितरक वाणिज्यिक सिलेंडर बुक करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : सावधान एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए सरकार ने दी चेतावनी, जल्दी करें ये काम

कुछ गैस वितरक वाणिज्यिक संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी ग्राहक के नाम से वाणिज्यिक सिलेंडर बुक करते हैं। कंपनियों के ई केवाईसी सत्यापन वाले कम से इस प्रकार के फर्जी ग्राहक को हटाया जा सकेगा।

इससे उपभोक्ताओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनको ई केवाईसी सत्यापन करने के लिए दस्तावेज जमा करने पड़ सकते हैं। मंत्रालय की अनुसार भारत में कुल 32.64 करोड़ सक्रिय घरेलू एलपीजी उपयोग करता है। कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर अप के माध्यम से ग्राहक के आधार की पुष्टि करते हैं। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार सीधे वितरक शोरूम से संपर्क करके भी ई केवाईसी कर सकते हैं।

Leave a Comment