749 Prepaid Plan Comparison: जिओ और एयरटेल को आज कौन नहीं जानता है यह दोनों भारत की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। यह कंपनियां अपने मोबाइल ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करती रहती हैं। इन प्लांट्स में से कुछ प्लांस एक दूसरे से मिलते जुलते भी होते हैं। इस आर्टिकल में हम तुलना करके बताएंगे कि जिओ के 749 प्लान और एयरटेल के 799 वाले प्लान में कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है।
749 Prepaid Plan Comparison
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिओ 749 वाले प्लान 72 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जबकि एयरटेल का 799 वाला प्लान 77 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिओ 749 वाले प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा प्लस एडिशनल 20 जीबी डाटा मिलता है और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं पर एयरटेल के 799 वाले प्लान में आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलते हैं।
वैलिडिटी के मामले में एयरटेल के 799 वाले प्लान में आपको 5 दिन अधिक मिल जाता है जबकि उत्तर के मामले में आपको जिओ में बेहतर ऑप्शन मिलता है। जिओ के 749 वाले प्लान में 72 दिनों में कॉल 164 जीबी डाटा मिलता है जबकि एयरटेल के 799 वाले प्लान में कल 115.5 जीबी डाटा मिलता है।
दोनों ही प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो जिओ के 749 वाले प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है जबकि एयरटेल के 799 वाले प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलो ट्यून और विंक का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
5G डेटा उपयोग के मामले में दोनों ही प्लान में आप अनलिमिटेड 5G डाटा मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़ें : इस स्कीम में निवेश करने पर पैसा हो जाएगा डबल सिर्फ इतने दिनों में
कौन सा प्लान है बेहतर?
दोनों ही प्लान अपनी-अपनी जगह बेहतर हैं यह आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है यदि आप ज्यादा डाटा उपयोग करते हैं तो जिओ का 749 वाला प्लान आपके लिए बेहतर होगा जबकि एयरटेल के 799 वाले प्लान में आपको बेहतर सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
दोनों प्लान की तुलना
Feature | Jio 749 | Airtel 799 |
Price | ₹749 | ₹799 |
Validity | 72 Days | 77 Days |
Daily Data | 2GB+20GB | 1.5GB |
Total Data | 164 | 115.5GB |
SMS | 100 SMS/Day | 100 SMS/Day |
Unlimited Calling | Yes | Yes |
5G Data | Yes | Yes |
Additional Benefits | JioTV, JioCinema, JioCloud | Apollo 24/7 Circle, Wynk Music, HelloTunes |
आप अपनी आवश्यकता अनुसार दोनों में से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। दोनों ही प्लान अपनी-अपनी जगह बेहतर है।