TRAI New NCF Rule: डीटीएच यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दूरसंचार नियामक ने नेटवर्क कैपेसिटी (NCF) फीस की लिमिट को खत्म कर दिया है। जी हां दोस्तों डीटीएच और केबल टीवी यूजर्स के लिए अब किसी प्रकार का नेटवर्क कैपेसिटी फीस की लिमिट नहीं रहेगा। इससे यूजर्स को टीवी देखने के लिए अब से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
TRAI New NCF Rule
देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है इसी बीच टीवी देखने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। पेटीवी उपयोगकर्ताओं के दूसरे प्लेटफार्म पर माइग्रेशन को रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ऑपरेटर पर लगने वाले नेटवर्क कैपेसिटी फी (NCF) से राहत प्रदान की है। आपको बता दे की ट्राई ने डीटीएच (DTH) यूजर्स के लिए नया टेरिफ ऑर्डर और रेगुलेशन जारी किया है। इस टेरिफ ऑर्डर के आ जाने से 2017 में लाया गया डीटीएच (DTH) टेरिफ ऑर्डर खत्म हो जाएगा। ट्राई द्वारा किए गए इस संशोधन की वजह से अब पे टीवी यूजर्स को नेटवर्क कैपेसिटी भी नहीं देना होगा। इस फैसले से डीटीएच से ओटीटी प्लेटफॉर्म में माइग्रेशन रुकने की उम्मीद है।
एनसीएफ चार्ज नहीं लगेगा:
ट्राई द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है जिसके तहत 200 चैनल के लिए लगने वाले ₹130 और 200 से अधिक चैनल के लिए लगने वाले ₹160 के NCF चार्ज को अब बंद कर दिया गया है। अब डीटीएच (DTH) ऑपरेटर अपने हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों कस्टमर ग्रुप के आधार पर अलग-अलग नेटवर्क कैपेसिटी (NCF) फीस चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही पे टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए डीटीएच बुक का चयन करते समय 45% तक डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। यह डिस्काउंट पहले 15% था, ऐसी स्थिति में डीटीएच ऑपरेटर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए और अधिक डिस्काउंट ऑफर कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में
डीटीएच ऑपरेटर को राहत:
ट्राई ने अपनी आदेश में क्या कहा ” डीपीओ को बुक बनाते समय पहले केवल 15% छूट देने की अनुमति थी लेकिन अब बुके बनाते समय 45% की छूट देने की अनुमति दी गई है ताकि बुके बनाने में उन्हें लचीलापन मिल सके और डीटीएच यूजर्स को बहुत आकर्षक डील्स मिल सके।”
इसके साथ-साथ ट्राई ने अपने आदेश में कहा “कैरिज शुल्क के उद्देश्य से एचडी और एचडी चैनलों के बीच का अंतर हटा दिया गया है।” इसके अलावा ट्राई ने जानकारी दी कि पब्लिक ब्रॉडकास्टर यानी प्रसार भारती अपने डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म को अपग्रेड करने जा रहा है। अपग्रेड के बाद प्रसार भारती अपने फ्री टू एय चैनलों को इंक्रिप्टेड फॉर्म में ब्रॉडकास्ट करेगा। यह निर्णय चैनलों की पाइरेसी को रोकने के लिए किया जा रहा है।
नए नियम लागू होने में लगेंगे 90 दिन:
ट्राई ने जानकारी दी है कि डीटीएच के लिए लाया गया नियम आज से 90 दिनों के बाद लागू होंगे। ट्राई ने केबल ऑपरेटर और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के लिए 2017 में नियमों में बदलाव किया था जिसके तहत उपयोगकर्ता को केवल उन चैनल का ही पैसा देना पड़ता था जिन्हें वह अपने प्लान में एड करते थे। 2017 के नियमों में ट्राई ने NCF यानी नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी निश्चित की थी। लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ सालों में ओट यानी ओवर द टॉप एप्स का चलन बढ़ा है, लोगों का अब डीटीएच की की रुझान कम हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष का डाटा देखें तो पिछले वर्ष देश के चारों लीडिंग डीटीएच ऑपरेटर्स ने 30 लाख से अधिक यूजर्स खो दिए हैं। ऐसे में इन नियमों के बदलाव से उम्मीद किया जा रहा है कि और अधिक डीटीएच ग्राहक जुड़ेंगे।