Fasal MSP Update 2024: किसानों के लिए खुशखबरी केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50% तक की बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है। यह फैसला पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में लिया गया है।
Fasal MSP Update 2024
इस फैसले के अनुसार धान का एसपी 117 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 2300 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। 2013-14 में तय किए गए एमएसपी (1310 रुपए प्रति क्विंटल) से तुलना की जाए तो यह 77% अधिक है।
अन्य फसलों पर वृद्धि:
- मक्का पर: 359 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
- कपास पर: ₹501 प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
- सोयाबीन पर: 462 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
- तुवर पर : 540 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
- उड़द पर: 635 प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
- मूंग पर: 750 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
इन्हें भी पढ़ें : सोलर पम्प के लिए सरकार दे रही है 90% तक अनुदान, ऐसे मिलेगा
सरकार के इस फैसले से देश की किसानों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है नई सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की बहुत सारा होना भी हो रही है। इस फैसले से सरकार का अनुमान है कि किसानों को 2 लाख करोड रुपए का अतिरिक्त मुनाफा होगा। किसानों द्वारा बहुत दिनों से इसकी मांग की जा रही थी और आखिरकार सरकार ने किसानों की सुनते हुए इस पर फैसला ले लिया है।
एसपी के अलावा कैबिनेट ने और भी महत्वपूर्ण फैसले लिए:
- वाराणसी हवाई अड्डे की विकास के लिए 2869.65 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत नए टर्मिनल भवन का निर्माण रनवे का विस्तार और अंडरपास राजमार्ग का निर्माण शामिल है।
- गुजरात और तमिलनाडु में एक गीगावॉट अप तटीय पवन ऊर्जा परियोजना के लिए 7453 करोड रुपए की कुल हुए व्यय की मंजूरी दी गई।
- महाराष्ट्र में महापालगर बधावन बंदरगाह परियोजना के लिए 76000 करोड रुपए की मंजूरी दी गई।
नई सरकार के फैसलों से स्पष्ट है कि सरकार किसानों और देश के बुनियादी ढांचे की विकास के लिए प्रयासरत है। सरकार के इन फसलों से किसने को बहुत लाभ प्राप्त होगा जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और देश के समग्र विकास को भी बल मिलेगा।