Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna: सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार नई-नई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य की प्रत्येक बेटियों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई योजना का शुरूआत की गई है जिसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नाम से जाना जाएगा इस योजना के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक बेटी को जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक 50,000 रुपए की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जिसके तहत बिहार राज्य की कुल 1.5 करोड़ बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि वे स्वयं आत्मनिर्भर बन सके जिसके तहत राज्य की प्रत्येक बेटी को सरकार द्वारा ₹50000 रुपए तक की धनराशि स्नातक पढ़ाई पूरी करने तक प्रदान की जाएगी।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna
इस योजना के द्वारा मिलने वाली धनराशि बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी होने तक के आसान किस्तों में प्राप्त होगी तथा इस योजना का लाभ बिहार राज्य में निवासरत एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां उठा पाएंगी साथ ही साथ इस योजना की खास बात यह है कि सरकार द्वारा बेटियों के हाइजीन को ध्यान में रखते हुए इस योजना के तहत बेटियों को सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए धनराशि प्रदान जाएगी।
बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है क्योंकि राज्य में ऐसे करोड़ बेटियां हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं परंतु परिवार के आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं ऐसे में इस योजना के द्वारा बेटियों को स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने में सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ:
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा पूरी करते तक ₹50000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करते तक विभिन्न किस्तों में दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ उन सभी परिवार की बेटियों को प्राप्त होगा जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
- इस योजना के द्वारा बिहार राज्य की करोड़ बेटियां लाभान्वित होगी।
इन्हें भी पढ़ें : भारत में आ रही है दुनिया में तहलका मचाने वाली इलेक्ट्रिक कार जिसकी रेंज है 800 किलोमीटर
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु पात्रता:
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ बिहार राज्य की बेटी को प्राप्त होगा।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही दिया जाएगा।
- बिहार में गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन में अपन कर रही बेटियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शिक्षा संबंधित सभी दस्तावेज
- बैंक पासबुक
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया:
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके पश्चात आपको पंजीकरण करने के लिए आवेदन विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको क्लिक हेयर टू अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको फिल करना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी को भरने के पश्चात सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने हैं।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होता है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदक का स्टेटस चेक:
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में किए गए आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके पश्चात आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको चेक हेयर टू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना हैं।
- इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सर्च करना है।
- इसके पश्चात आपके फॉर्म का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।